10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : एक लाख रुपये दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या

siwan news : एमएच नगर थाने के लहेजी टोला मंदरौली में हुई वारदात, मृतका के पति, सास, ननद व ससुर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज

हसनपुरा (सीवान). एमएच नगर थाने के लहेजी टोला मंदरौली में दहेज लोभियों ने दहेज में एक लाख नगद नहीं मिलने पर 21 वर्षीया नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की शाम की है. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले घटना स्थल पर पहुंच कर रोने-बिलखने लगे. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बताया जा रहा है कि नौ दिसंबर, 2023 को बड़हरिया थाने के बीबी के बंगरा निवासी बृज कुमार यादव की 21 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी की शादी एमएच नगर थाने के मंदरौली निवासी रामनरेश यादव के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार यादव के साथ हुई थी. इस मामले में मृतका की मां सुनीता देवी ने अपनी पुत्री के पति राहुल यादव, ससुर रामनरेश यादव, सास सुशीला देवी व ननद रमिता देवी उर्फ सविता देवी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका की मां ने कहा कि शादी के बाद से ही नेहा को ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये के लिए मारपीट व तरह-तरह से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. एक बार नेहा को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. समझाने-बुझाने के बाद 18 जनवरी को मायके से विदा कराकर ससुराल ले गये थे. उसके बाद पुनः दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिये. इसकी सूचना नेहा हमेशा हमलोगों को देती थी. नेहा कुमारी के साथ मारपीट करने की सूचना किसी अज्ञात ग्रामीण द्वारा तीन मार्च को दी गयी, जहां आवेदिका के देवर गुड्डू यादव मंदरौली जाकर समझा-बुझाकर आये थे. पुनः पांच मार्च को पड़ोस की किसी महिला ने बताया कि सुबह से नेहा के साथ सभी मारपीट कर रहे हैं, नेहा की आवाज बंद है, घर भी बंद है तथा चारों घर से फरार हैं. सूचना के बाद मृतका की बहन प्रीति कुमारी और आसपास के लोग ग्राम मंदरौली गये, जहां पहले से पुलिस प्रशासन पहुंची हुई थी. वहां नेहा मृत अवस्था में घर में अचेत पड़ी थी. नेहा कुमारी के माथा, चेहरा और शरीर पर जख्म के निशान थे. नेहा का शव देखकर सभी रोने-बिलखने लगे. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर अगले दिन गुरुवार को अपराह्न 12 बजे मंदरौली पहुंचा, जहां मायके के लोगों के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार घर से महज 100 मीटर दूर किया गया. वहीं, मृतका की मां, मृतका की बहन व चाचा-चाची सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा था. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मारपीट कर हत्या की गयी है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel