प्रतिनिधि,सीवान. एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) अभियान के तहत अक्टूबर में जारी जिला स्तरीय स्कोरकार्ड में सीवान ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. .23 नवंबर 2025 को जारी एचएमआइएस डेटा के अनुसार जिले ने आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन कवरेज के सभी प्रमुख संकेतकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिले ने बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं सभी आयु समूहों में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि दर्ज करते हुए एएमबी इंडेक्स 104.8 प्राप्त किया है, जो पूरे बिहार में सर्वाधिक है.सीवान का विभिन्न श्रेणियों बच्चे (06–59 माह), 76.4%,बच्चे (05–09 वर्ष) 174.4%,किशोर (10–19 वर्ष): 98.2%,गर्भवती महिलाएं: 99.9% एवं धात्री माताएं: 88.1% प्रदर्शन रहा.ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि जिले में एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित हो रहा है तथा जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों तक निरंतर पहुंच रहा है. इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि जिले द्वारा प्राप्त यह प्रथम स्थान हमारे स्वास्थ्य कर्मियों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विद्यालयों तथा समुदाय स्तर पर मिलकर किए गए प्रयासों का परिणाम है. एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में लगातार निगरानी, नियमित वितरण, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम और जनजागरूकता गतिविधियां चलाई गईं, जिनका सकारात्मक असर अब आंकड़ों में दिखाई दे रहा है.हमारा लक्ष्य केवल रैंकिंग प्राप्त करना नहीं, बल्कि प्रत्येक परिवार तक आयरन एवं पोषण संबंधी आवश्यक सप्लीमेंट उपलब्ध कराना है.आने वाले महीनों में हम मॉनिटरिंग को और मजबूत करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा, किशोरी या गर्भवती महिला एनीमिया से प्रभावित न रहे. सीवान ने जो मानक स्थापित किया है, उसे बनाए रखना और और बेहतर करना हमारी प्राथमिकता है.जिले को प्राप्त यह शीर्ष स्थान न केवल बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली का संकेत है, बल्कि यह दर्शाता है कि सीवान एनीमिया और कुपोषण की जड़ें समाप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में अभियान को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष गतिविधियों की भी योजना बनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

