बड़हरिया. बिहार सरकार द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 72 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इस सूची में उमवि बड़हरिया के पूर्व प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव का नाम भी शामिल है. उन्हें पांच सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किया जायेगा. इस सम्मान के तहत उन्हें 30 हजार रुपये नकद, एक स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. शिवबचन यादव के चयन से पूरे बड़हरिया प्रखंड के शिक्षकों में खुशी की लहर है. शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, महेश कुमार प्रभात, मनोज कुमार सिंह, हरेंद्र पंडित, मो. इमामुद्दीन नूर, शंभूनाथ यादव, हेमा गुप्ता, शबनम खातून, कंचन कुमारी, सत्येंद्र पांडेय समेत कई शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है. श्री यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षक जीवन में इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में किये गये वर्षों के योगदान का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

