15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की पिटायी मामले में पति सहित सात आरोपित

थाना क्षेत्र के पिनर्थु कला में पत्नी एवं उनके पिता को मारपीट कर जख्मी करने मामले में प्राथमिकी कराई गई है. जिसमें ससुराल के पति देवर सहित सात लोगों को आरोपित किया गया है.

दरौंदा. थाना क्षेत्र के पिनर्थु कला में पत्नी एवं उनके पिता को मारपीट कर जख्मी करने मामले में प्राथमिकी कराई गई है. जिसमें ससुराल के पति देवर सहित सात लोगों को आरोपित किया गया है. इस मामले में पिनर्थु कला निवासी सुनील कुमार मांझी की पत्नी रानी देवी ने बयान पर पति समेत सात लोगों पर प्राथमिकी कराई गई है. जिसपर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, तथा मारपीट करने, मोबाइल तोड़ने, पिता को मारपीट कर जख्मी करने आदि आरोप लगाया गया है. रानी देवी की शादी 21 मई 23 को पिनर्थु कला निवासी सुनील कुमार मांझी के साथ हुआ. इसके कुछ दिनों के बाद ससुर, देवर भसूर आदि ने प्रताड़ित करते हुए दहेज में पांच लाख रुपए मांगने का दबाव बनाने लगे थे. 21 नवम्बर 24 को गहना , कपड़े, आदि छीनकर भगा दिया था. इस मामले में पति सुनील कुमार मांझी, ससुर धर्मेंद्र मांझी सहित सात लोगों पर प्राथमिकी कराई गई है. सकरा पैक्स के लिए 26 लोगों ने किया नामांकन सीवान. जीरादेई प्रखंड के सकरा पैक्स के लिए मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई. अंतिम दिन तक कुल 26 नामांकन दाखिल हुए हैं. इसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 21 शामिल है. नामांकन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में दाखिल किया गया. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. चुनाव के दौरान मतदान 26 अगस्त को होगा. इसको लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel