12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी

विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार की मध्यरात्रि गोरखपुर रेल मंडल के पुलिस उपाधीक्षक साबी रत्न गौतम के नेतृत्व में सीवान रेलवे स्टेशन पर जीआरपी देवरिया, भटनी, रेल थाना सीवान तथा आरपीएफ सीवान के अधिकारियों की एक संयुक्त समन्वय बैठक हुई.

प्रतिनिधि,सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार की मध्यरात्रि गोरखपुर रेल मंडल के पुलिस उपाधीक्षक साबी रत्न गौतम के नेतृत्व में सीवान रेलवे स्टेशन पर जीआरपी देवरिया, भटनी, रेल थाना सीवान तथा आरपीएफ सीवान के अधिकारियों की एक संयुक्त समन्वय बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेल मार्ग से अवैध तस्करी, शराब, गांजा, नकदी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. उपाधीक्षक श्री गौतम ने कहा कि इस समय चुनावी माहौल में रेल मार्ग से भारी मात्रा में नकदी या मादक पदार्थों की तस्करी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल बेहद आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिया कि जीआरपी, आरपीएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और सूचना के आदान-प्रदान से अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सकती है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अंतर-प्रांतीय अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्कता बढ़ाई जाए तथा गाड़ियों की नियमित चेकिंग के साथ-साथ प्लेटफॉर्म एवं यार्ड क्षेत्र में गश्त को और सघन किया जाए.बैठक के बाद रेल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 19615 और 15033 का सीवान स्टेशन पर गहन निरीक्षण किया गया. साथ ही सीवान रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में रात्रि गश्त की गई.रेल पुलिस उपाधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी चुनाव अवधि में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करें तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से रेलवे क्षेत्र में अपराध और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel