सीवान. रविवार को समाहरणालय सभागार में सीवान विधानसभा के प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक दिव्य प्रकाश गिरी, दरौली (सु) के प्रेक्षक ई सरवनवेलराज, रघुनाथपुर के प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी, दरौंदा के प्रेक्षक ब्रह्मनीत कौर, बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अमगोथु श्री रंगा नाइक, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक बचनेश कुमार अग्रवाल व महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक सी मुरूगन तथा पुलिस प्रेक्षक के त्यागराजन एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के साथ सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया गया. बैठक के दौरान फोर्स डेप्लॉयमेंट पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही चुनाव आयोग के मानक के अनुरूप सभी मतदान केंद्रों पर फोर्सँ को तैनात करने का निर्देश दिया गया. आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में बनाया गया नियंत्रण कक्ष चुनाव के दौरान एकीकृत नियंत्रण कक्ष डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में स्थापित किया जाएगा. उपरोक्त नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन घटित होने वाली घटनाओं/ शिकायत संबंधी कार्रवाई फेक न्यूज़ पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सी विजील पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों /सुझावों का समाधान इत्यादि कार्रवाई की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा मतदान की तिथि 06 नवंबर को आवधिक प्रतिवेदन संकलन एवं स-समय करने के उद्देश्य से एकीकृत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिला स्तर पर हेल्पलाइन सह- नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार को नामित किया गया है. उनके सहयोग हेतु डीपीओ आईसीडीएस तारिणी कुमारी को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. विधानसभा वार लैंडलाइन नंबर सीवान विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या- 06154-242000, जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या- 06154-242001, दरौली (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या- 06154-242004, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या- 06154-242005, दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष सख्या- 06154-242007, बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या- 06154-242008, -गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लिए, दूरभाष संख्या- 06154-242013 व -महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए, दूरभाष संख्या- 06154-242014 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

