21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान को लेकर सेक्टर पदाधिकारी की हुई बैठक

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सिम्पी कुमारी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया.

प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सिम्पी कुमारी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. बैठक में बीडीओ ने बूथ केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में सभी सुविधाएं समय पर दुरुस्त कर ली जाएं, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिससे चुनावी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सके. बीडीओ ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान बीईओ सौरभ सुमन ने कहा कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र नहीं बनाए गए हैं, वहां भी साफ-सफाई और विद्यालय संचालन की स्थिति बेहतर रखी जाए. साथ ही, सभी शिक्षकों व कर्मियों को सोशल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक पोस्ट को डालने या लाइक-शेयर करने एवं प्रत्याशियों के साथ बैठक, उनके साथ घूमने से बचने की सख्त हिदायत दी. बैठक में सेक्टर पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार, मिथिलेश तिवारी, कमलेश्वर प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel