प्रतिनिधि, महाराजगंज. महापर्व छठ पूजा को लेकर महाराजगंज मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के छठ घाट का एसडीओ अनीता सिन्हा एसडीपीओ अमन, बीडीओ बिंदू कुमार, अंचलाधिकारी जितेंद्र पासवान व थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान घाटों पर कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इनमें प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई,बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम आदि शामिल हैं जिससे संध्या अर्घ और प्रातः अर्घ के समय श्रद्धालुओं को पर्याप्त रोशनी मिल सके. साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित कुछ पेंटिंग्स एवं फ्लेक्स लगाने का भी निर्देश दिए गए. निर्देशों में घाटों की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और बैरिकेडिंग सुनिश्चित करना शामिल है. साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर भी जोर दिया गया. एसडीओ अनीता सिन्हा ने कहा कि दुर्घटना-रहित और सुविधा-युक्त छठ महापर्व का आयोजन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए पूरा प्रशासनिक तंत्र सजग व तत्पर है.छठ घाट पर व्यापक सुरक्षा, साफ-सफाई एवं रोशनी के लिए आयोजकों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है. जिस छठ घाट की साफ सफाई नहीं हुई है वैसे छठ घाट की सफाई कराई जा रही है. वहीं गहरे छठ पर घाट एवं अधिक पानी वाले घाटों की बैरीकेटिंग कराई जा रही है. उन्होंने ने कहा कि छठ पर्व के अवसर स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा और सुविधा के समुचित प्रबंधन के लिए संबंधित कर्मियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रखंड में यह पर्व शांति, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो सके. प्राथमिकता के आधार पर छठ घाट पर जो भी कमियां रह गई है इन कमियों को दूर करने और छठ पूजा से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की गई है, जिसके भीतर सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जाने हैं. एसडीपीओ अमन ने बताया कि छठ घाट परिसर में किसी भी प्रकार के दोपहिया या चारपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही की जायेगी तथा घाट तक आने-जाने की व्यवस्था पैदल ही सुनिश्चित की जायेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

