सीवान. 14 नवंबर को होनेवाली मतगणना को देखते हुए जिले में विशेष एहतियाती कदम उठाये गये हैं. विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिले के सभी शिक्षण संस्थान सहित कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सभी सरकारी, निजी, अनुदानित, गैर-अनुदानित विद्यालयों, मदरसों एवं कोचिंग संस्थानों को एक दिन के लिए पूर्णतः बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. कार्यालय आदेश के अनुसार, मतगणना के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या भीड़भाड़ की स्थिति से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्देश केवल नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा. डीइओ कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित सभी विद्यालय प्रधान, प्राचार्य एवं संस्थान के संचालक इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे. इस संदर्भ में डीइओ ने कहा कि मतगणना दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. सभी संस्थानों को बंद रखने का उद्देश्य छात्रों एवं आमजनों की सुरक्षा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

