प्रतिनिधि,बड़हरिया. महिला संवाद कार्यक्रम मंगलवार को प्रखंड के सदरपुर व बालापुर में जीविका बीपीएम नलिनी रंजन झा की देखरेख में संपन्न हुई. वहीं बीपीएम ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए ग्रामीण महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक विकास करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में महिलाओं को सामाजिक कुरीतियों, जैसे- बाल विवाह, दहेज प्रथा व शराब की समस्या के बारे में भी जागरूक किया गया है, जिससे वे इन मुद्दों के खिलाफ आवाज उठा सकें व अपने समाज को बेहतर बना सकें. विदित हो कि बालापुर के खुशबू जीविका महिला ग्राम संगठन,तीनभीड़िया कला की महिलाओं का संवाद कार्यक्रम प्रावि बालापुर में संपन्न हुआ. वहीं प्रकाश जीविका महिला ग्राम संगठन, पहाड़पुर का संवाद कार्यक्रम सदरपुर मठिया पर संपन्न हुआ.इब मौके पर ग्रामीण महिलाओं को सरकार की योजनाओं, उनके अधिकारों व सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी.उन्हें अपनी जिंदगी को और बेहतर बनाने व सक्रिय होकर विकास योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याओं व आकांक्षाओं को साझा किया.साथ ही, महिलाओं ने नीतिगत बदलावों के लिए अपने -अपने सुझाव दिया. इस दौरान किसमती देवी, मंजू देवी, कुसुमावती देवी,आशा देवी, अमलावती देवी सहित अन्य महिलाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया.योजनाओं से हुए लाभों को अन्य महिलाओं को बताया.कार्यक्रम में खुशबू ग्राम संगठन की महिलाओं ने तीन भेड़िया में ब्रह्मस्थान तक जाने वाली सड़क का निर्माण करने, सामुदायिक शौचालय व विवाह भवन बनवाने की मांग,पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग,खेल मैदान बनाने की मांग, ग्रामीण स्तर पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग सहित अन्य मांगों को उठाया.मौके पर सामुदायिक समन्वयक सह प्रभारी क्षेत्रीय समन्वयक अखिलेश कुमार, उपेंद्र सिंह,शोभा कुमारी सहित सभी जीविका कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है