सिसवन. दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने करीब एक दर्जन से अधिक बीएलओ का वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी किया है. सभी संबंधितों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. बीडीओ ने जारी अपने पत्र में कहा है कि 88, 93, 99, 111, सहित करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रगति प्रतिवेदन 30 प्रतिशत से कम है, जो कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

