प्रतिनिधि,सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं. इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट सीवान की टास्क टीम ने मंगलवार की शाम 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस के सामान्य कोच संख्या से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अंग्रेजी एवं देसी शराब बरामद की है.गिरफ्तार तस्करों में गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के जग मतवा निवासी विकास कुमार, सीवान नगर थाने के नवलपुर निवासी आकाश चौहान एवंरवि चौहान शामिल है. प्रभारी निरीक्षक सीवान सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में.सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन के आगमन के दौरान आरपीएफ ने संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करते हुए तीन व्यक्तियों को सात प्लास्टिक की बोरियों में रखी शराब के साथ पकड़ा.जांच में 43 बोतलें 180 एमएल की 8 पीएम स्पेशल ब्लेंड ऑफ़ स्कॉच ग्रेन व्हिस्की एवं 608 बोतलें 200 एमएल की बंटी-बबली लाइम देसी शराब बरामद हुईं. जब्त शराब की कीमत 42,728 आंकी गई. बरामद शराब एवं आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु आरपीएफ द्वारा उत्पाद विभाग सदर सीवान को सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

