9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल चोर को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सोमवार को गाड़ी संख्या 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस के आगमन के दौरान एक यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे चोर को रेलवे सुरक्षा बल ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है

प्रतिनिधि,सीवान. सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सोमवार को गाड़ी संख्या 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस के आगमन के दौरान एक यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे चोर को रेलवे सुरक्षा बल ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, उसी दौरान यात्री पारस अमृत राज के पॉकेट से मोबाइल निकालकर रंजीत भागने लगा.यात्री के शोर मचाने पर पहले से सतर्क आरपीएफ टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया.इस कार्रवाई में आरपीएफ के सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, विजय यादव, परमेन्द्र राय, सअनि धनंजय पासवान एवं विनय की अहम भूमिका रही. स्कूल में चोरी प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के नया प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में चोरों ने एक बार फिर से विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने आठ पंखा व आठ बोरी चावल की चोरी कर ली है. एचएम संतोष साहनी ने थाने में थाने में आवेदन दिया है. वहीं चोरी की घटना की जानकारी सोमवार को हुई. जब सोमवार को विद्यालय खुला तो शिक्षकों ने देखा कि चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर आठ पंखा व आठ बोरी की चोरी कर ली है.वहीं इसके पहले भी विद्यालय से चोरी की जा चुकी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel