17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद व कांग्रेस देती है माफियाओं को संरक्षण : आदित्यनाथ

मूसलाधार बारिश के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में योगी ने न केवल विपक्ष पर तीखे प्रहार किए, बल्कि बिहार को सोने की चिड़िया बनाने का सपना दिखाते हुए विकसित बिहार का नारा बुलंद किया.

प्रतिनिधि, सीवान. मूसलाधार बारिश के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में योगी ने न केवल विपक्ष पर तीखे प्रहार किए, बल्कि बिहार को सोने की चिड़िया बनाने का सपना दिखाते हुए विकसित बिहार का नारा बुलंद किया. योगी ने कहा कि रघुनाथपुर विस में एक खानदानी माफिया फिर कब्जा जमाना चाहता है. लेकिन यूपी की तरह बिहार में भी माफिया राज को हम जड़ से उखाड़ फेकेंगे. यूपी में हमने माफियाओं को रौंदा और उनकी कचूमर निकाल दी. आरजेडी के शासनकाल को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा कि आरजेडी के समय अपराध और अपहरण उद्योग बन चुका था. योगी ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी व बिहार में राजद व कांग्रेस माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि परिवारवाद ने बिहार में नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया. ये इंडिया गठबंधन वाले विरासत को गाली देते हैं, विकास को बाधित करते हैं. अगर ये सत्ता में आए तो गरीब का राशन हजम कर डालेंगे, नौजवानों की जमीन छीन लेंगे. योगी ने कांग्रेस को ब्रिटिश राज का वारिस बताते हुए कई उदाहरण भी दिए. राम मंदिर से राम-जानकी मार्ग तक एनडीए की उपलब्धियां गिनायी- योगी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बिहार के नई ऊंचाइयों का वादा किया. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार बदल रहा है. राम मंदिर अयोध्या में खड़ा हो गया, अब सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बनेगा. विकास के मोर्चे पर कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राम-जानकी मार्ग पर 6,155 करोड़ खर्च कर रही है. सड़कें, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट, इनलैंड वाटर-वे, सब तेजी से विकसित हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए वादे नहीं करता, पहले काम करता है फिर बोलता है. हमने रामलला को लाने का वादा किया था, लाकर दिखाया. आठों सीटों पर एनडीए की जीत का भरोसा- सभा के अंत में योगी ने भीड़ से वोट की अपील की. विकसित बिहार के लिए एनडीए प्रत्याशियों को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर ने माफिया को ठुकराया, सीवान ने तय कर लिया है कि सभी आठों विधानसभाओं में एनडीए का परचम लहराएगा. इंडिया गठबंधन का झूठ अब नहीं चलेगा. ये रहे मंच पर उपस्थित- सीवान विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय, दरौंदा के कर्णजीत सिंह, बड़हरिया से इंद्रदेव सिंह पटेल, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सीवान की सांसद विजय विजयलक्ष्मी देवी, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जेडीयू के जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडे व मुकेश कुमार बंटी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel