प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग हाइवे पर हुई गोलीबारी मामले में अब तक घटना का खुलासा नहीं हो सका हैं.मालूम हो कि 24 सितंबर की संध्या बिंदुसार बुजुर्ग निवासी रंजन सिंह हाइवे के समीप टहल रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने रंजन के सोने में गोली मार कर घायल कर दिया था. जहां उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था. अब स्वस्थ होक घर चला आया हैं. लेकिन अब तक पीड़ित परिवार या घायल द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस घायल के आवेदन का इंतजार कर रही है. इधर घटना के तकरीबन 14 दिन हो गए हैं. लंकिन परिजन अबतक पुलिस को आवेदन नहीं दिए हैं, आखिर क्यों. अब इस घटना के बाद क्षेत्र में अलग अलग अलग चर्चाएं हो रही हैं. बंद जुबान से लोग यह कह रहे हैं कि कही ऐसा तो नहीं कि आपसी विवाद में रंजन को गोली मारी गई है. जिसके कारण परिजन और घायल मौन बने हुए है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना हैं कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को रंजन पहचानता है. इसलिए वह मौन है. हालांकि मामला जो भी हो पुलिस रंजन से पूछताछ कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. बोले थानाध्यक्ष अब तक घायल युवक द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विनीत विनायक, थानाध्यक्ष, महादेवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

