प्रतिनिधि,सीवान. सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर लेवारी गांव में मंगलवार की देर रात एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने लोजपा (आर) के नेता अयूब रईस खान गिरोह के सदस्यों के घर पर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी मंगलवार की रात करीब एक बजे से सुबह चार बजे तक चली. इस छापेमारी मे पुलिस ने एके 47 और कार्बाइन सहित अन्य हथियार की बरामदगी की हैं. जो संगठन के सदस्य घटना को अंजाम देने के बाद छुपा देते थे. आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी तथा 52 कांडों के आरोपित अयूब रईस खान के गिरोह के सदस्य के द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने अपने घर में भारी मात्रा में हथियार छुपा कर रखे गए हैं . लेकिन उससे पहले उन लोगों तक एसटीएफ ने धावा बोल दिया. जहां बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. जिसके बाद तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए और किस मकसद से इस्तेमाल होना था. इधर चुनाव से पहले एके-47 जैसे हथियारों का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है .पुलिस पकड़े गए आरोपियों की आपराधिक इतिहास भी देख रही है साथ हीं पता लगाने में जुटी है कि बड़ी मात्रा में ऐसे हथियार कहां से आए. 21 सितंबर की छापेमारी में भी मिला था हथियार व गोली बताते चलें कि थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित लोजपा (आर) के नेता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के घर पर 21 सितंबर की सुबह जिला पुलिस की मदद से एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की थी. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में एके 47 की 43 गोली, पिस्टल, कट्टा, बुलेट प्रूफ जैकेट, सहित अन्य सामान को बरामद कर रईस खान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था.छापेमारी के दौरान सारण डीआइजी निलेश कुमार, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसटीएफ के डीएसपी सहित जिले के कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे थे . 2016 में कारबाइन व हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया था रईस खान सूत्रों के मुताबिक मई 2016 में रईस खान को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह के नेतृत्व में एसटीएफ और एसआइटी की टीम ने छापेमारी कर कार्रबाइन व हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा था. इस कार्रवाई के दौरान एसआइटी टीम में शामिल जवानों एवं रईस खान के गुर्गो के बीच हाथापाई भी हुई थी.इसके बाद रईस खान मौके का फायदा उठाकर भागने लगा था. इस दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि उस समय पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी करनी शुरू कर दी थी.इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मोर्चा संभाला गया और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई थी. दोनों तरफ से करीब कई राउंड गोली चली थी. इन्हें किया गया गिरफ्तार एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गयासपुर लेवारी निवासी अब्दुल कलाम आजाद के घर से एक के 47 साल्ट राइफल एक कट्टा एवं भारी मात्रा में गोली बरामद की गई वहीं बगल में स्थित बाबू अली के घर से एक कार्रवाइन एवं भारी मात्रा में गोली बरामद की गई जबकि 21 सितंबर को गिरफ्तार शाह आलम के छापेमारी पर एक दो नाली बंदूक एवं गोली बरामद करते हुए समीना खातून को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ये हथियार हुए बरामद एसपी ने बताया कि छापामारी में एक-एके-47 रेगुलर राइफल, दो एके-47 का लोडेड मैगजीन, 143 एक-47 का जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो 315 बोर का कारतूस ,एक रेगुलर दो नाली बंदूक, तीन 12 बोर का दा कारतूस, एक कार्बाइन और 19 पीस 9 एमएम का कारतूस बरामद किया गया. इधर इस बरामदगी के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी टीम में यह थे शामिल छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अजय कुमार सिंह , एसटीएफ टीम, जिला आसूचना इकाई अखिलेश कुमार, विजय कुमार यादव, अशोक कुमार, हुसैनगंज थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, सिसवन थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष विजय रंजन ,सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ,कौशल कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

