प्रतिनिधि, सीवान .सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर लेवारी गांव में एसटीएफ व जिला पुलिस ने मंगलवार की देर रात अपराधी लोजपा (आर) के नेता रईस खान व अयूब खान गिरोह के सदस्यों के घरों में छापेमारी की. इसमें एके 47, कारबाइन के साथ भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधी लोजपा (आर) के नेता रईस खान व अयूब खान के गिरोह के सदस्य हैं, जो बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपितों में ग्यासपुर के अब्दुल कलाम आजाद, बाबु अली और समीना खातून शामिल हैं. छापेमारी के दौरान अब्दुल कलाम आजाद के घर से एक एके-47 राइफल, दो लोडेड मैगजीन, 143 कारतूस, एक कट्टा व एक दो नाली बंदूक, बरामद किये गये. वहीं, बाबु अली के घर से एक कारबाइन और बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद की गयीं. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपित कुख्यात अयूब व रईस खान के गिरोह से जुड़े हैं, जो 52 आपराधिक मामलों में आरोपित हैं. सभी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जिसमें एसटीएफ की टीम के अलावा सिसवन, चैनपुर, हुसैनगंज और सराय थानों की पुलिस शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

