10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : हथियार व स्मैक बरामदगी मामले में फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी

महादेवा थाना पुलिस हथियार और स्मैक बरामदगी मामले में फरार युवक की तलाश में सक्रिय हो गयी है.

सीवान. महादेवा थाना पुलिस हथियार और स्मैक बरामदगी मामले में फरार युवक की तलाश में सक्रिय हो गयी है. पुलिस जल्द ही छपरा में छापेमारी कर आरोपित की गिरफ्तारी करेगी. बताते चलें कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति मालवीय चौक स्थित एक एटीएम के पास घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही महादेवा थानाध्यक्ष विनीत विनायक और डीआइयू की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने एक युवक जितेंद्र को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि फरार युवक सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता उर्फ राजा बाबू है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी. पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल, कट्टा, कारतूस, एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन, मोबाइल और स्मैक बरामद किये हैं. सभी बरामद सामान की जांच जारी है. गिरफ्तार युवक ने खुलासा किया कि वारदात के बाद वे लोग छपरा लौट जाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel