महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार को जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने महाराजगंज के पार्टी प्रत्याशी सुनील राय के पक्ष रोड शो किया. इस अवसर पर जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. लालू, नीतीश व अमित शाह का राज खत्म होने वाला है. अब बिहार में बिहार के लोगों का राज होगा, जनता का राज होगा, जनसुराज होगा. आने वाले 15 दिनों के बाद बिहार में जनसुराज स्थापित होगा. जब जनता सरकार से बेदखल करती है, तब जनता की याद आती है. तेजस्वी के माता-पिता ने 18 साल सत्ता में रहने के बाद कितने युवकों को नौकरी दी, जो अब नौकरी देने की बात कर रहे हैं. जनता इस गलती में पड़ने वाली नहीं है. इस बार जनता के सामने सशक्त व ईमानदार जनसुराज का विकल्प है. उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर सरकार ने अतिरिक्त बस और ट्रेन चलाने की बात कही थी. लेकिन, कोई व्यवस्था नहीं हुई. लोग परेशानी उठाकर घर आ रहे हैं. छठ बाद कोई बिहार से बाहर नहीं जायेगा, क्योंकि जनसुराज स्थापित हो जायेगा, जिसके बाद लोगों को नौकरी प्रदेश में ही मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

