सीवान. गुरुवार को शहर के राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय व आदर्श वीएम मध्य विद्यालय सीवान में पोस्टल बैलेट से चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति शिक्षकों ने फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान किया. यूं कहें कि आज से चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लेकिन, दोनों फैसिलिटेशन सेंटर पर कई शिक्षकों ने अपने मताधिकार से वंचित भी होना पड़ा है. दरअसल ये शिक्षक पर मतदान केंद्रों पर पहुंचे तो वोटर सूची में उनका नाम ही नहीं था. जबकि उन्होंने प्रथम प्रशिक्षण के दिन प्रपत्र -12 में अपना नाम, वोटर लिस्ट क्रमांक, बूथ का नाम व इपिक नंबर भरकर विधिवत जमा किया था. घंटों जद्दोजहद के बाद जब मतदाता सूची में उनका नाम नहीं मिला, तब मायूस होकर बाहर निकल गये. कुछ शिक्षकों का कहना था कि हम मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं और हम खुद मताधिकार से वंचित हो जा रहे हैं. विदित हो कि प्रपत्र-12 के आधार पर जिला अंतर्गत सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1780 है. वहीं अन्य जिलों से प्राप्त प्रपत्र-12 के आधार पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1476 है. गुरुवार से प्रारंभ हुआ मतदान 24 और 25 अक्तूबर तक जारी रहेगा. चुनाव कोषांग के अनुसार प्रथम दिन राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय में कुल 83 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया. आदर्श वीएम मध्य विद्यालय सीवान में 156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

