20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान की तैयारी अंतिम चरण में

मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को डीएवी कॉलेज, सीवान के प्रांगण में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य संपन्न हुआ. इस दौरान चुनावी प्रक्रिया के तहत मशीनों की जांच, परीक्षण और सीलिंग की गई, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न उत्पन्न हो.

प्रतिनिधि, हसनपुरा.मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को डीएवी कॉलेज, सीवान के प्रांगण में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य संपन्न हुआ. इस दौरान चुनावी प्रक्रिया के तहत मशीनों की जांच, परीक्षण और सीलिंग की गई, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न उत्पन्न हो. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि दारौंदा 109 विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 386 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा 70 इवीएम मशीनें रिजर्व के रूप में रखी गई हैं. इस प्रकार कुल 456 इवीएम का लगभग 5 प्रतिशत कमीशनिंग कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी इवीएम मशीनों को विधिवत सील कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है, जहां 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी के साथ पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में चूक न हो. इसी तरह 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी इवीएम कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जहां सभी पार्टियों के पोलिंग पार्टी थे. अधिकारियों ने कहा कि अब मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण और बूथ-स्तरीय तैयारी की समीक्षा की जा रही है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel