रघुनाथपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को शाम को थानाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. रघुनाथपुर बाजार, नेवारी , टारी, पिपरा, भाटी, राजपुर, आदमपुर सहित आसपास के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. फ्लैग मार्च के माध्यम से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गई और संवेदनशील बूथों की पहचान कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बल हर स्थिति पर सतर्क है और जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर लकड़ी नबीगंज.विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए थाना क्षेत्र के 301 व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वहीं 32 लोगों को जिला बदर किया गया है. जगह-जगह पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही है. वोटिंग के रोज प्रशासनिक व्यवस्था इस तरह की गई है कि परिंदे भी पर नहीं मार सकते हैं. असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मतदाताओं में शराब एवं पैसे बांटने वालों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

