20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंगलवार को किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए चार अपराधी योजना बना रहे थे. किसी के द्वारा गुप्त सूचना दी की थाना क्षेत्र के रामासपुर शिव मंदिर के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इधर सूचना मिलते ही एसआइटी, एसटीएफ एवं सशस्त्र बल मिल कर साथ छापेमारी किया. जहां से अपराध की योजना बना रहे सिरसांव गांव के रवि कुमार उर्फ बुलेट, आनंद कुमार, भाऊ छपरा के गौरव कुमार तथा सावान विग्रह के नौशाद अली को दो कट्टा एवं चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

प्रतिनिधि,दरौंदा.मंगलवार को किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए चार अपराधी योजना बना रहे थे. किसी के द्वारा गुप्त सूचना दी की थाना क्षेत्र के रामासपुर शिव मंदिर के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इधर सूचना मिलते ही एसआइटी, एसटीएफ एवं सशस्त्र बल मिल कर साथ छापेमारी किया. जहां से अपराध की योजना बना रहे सिरसांव गांव के रवि कुमार उर्फ बुलेट, आनंद कुमार, भाऊ छपरा के गौरव कुमार तथा सावान विग्रह के नौशाद अली को दो कट्टा एवं चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन एवं थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों पर थाना कांड संख्या 485/25 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके अलावे चारों आरोपियों ने 11 अगस्त को बीआरसी परिसर में फायरिंग की थी. इस फायरिंग की मामला को उन्होंने स्वीकार किया है. बता दें कि बीआरसी परिसर में फायरिंग के बाद बीआरसी एवं स्कूल परिसर में अफरा तफरी मच गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली थी. इसके बाद दो बाइक पर चारों नकाब पहनकर पहुंचे थे एवं फायरिंग कर दी थे.इस मामले में प्रधानाध्यापक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, जिला एसआईटी के पुनि अखिलेश कुमार, सअनि गुरुदेव मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel