प्रतिनिधि,सीवान.स्वास्थ्य विभाग द्वारा होली के दौरान बिहार में आने एवं जाने वाले 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्लस पोलियो खुराक पिलाने हेतु सीवान जंक्शन पर विशेष अभियान चलाया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बुधवार को सीवान जंक्शन पर चल रहे विशेष पल्स पोलियो अभियान का जायजा लिया.उन्होंने बताया कि होली पर्व के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आगमन होता है, जिससे राज्य के साथ साथ जिले में भी संक्रमण का खतरा बना रहता है.बिहार राज्य को पोलियों मुक्त रखने हेतु इंडिया एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप के अनुशंसा पर होली पर्व के दौरान बिहार में आने वाले तथा बिहार से जाने वाले 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है.इसके तहत 12 से 17 मार्च तक सीवान स्टेशन पर ट्रांजिट दल को लगाकर 0-5 तक के सभी बच्चों को दवा दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है