प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया गांव के आंबेडकर नगर से दीनदयालनगर ब्रह्मस्थान तक जाने वाला मुख्यमार्ग में जलजमाव से नाराज़ लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया यह मार्ग आंबेडकर नगर से गोपालगंज रोड पार कर दीनदयालनगर ब्रह्मस्थान तक जाता है. स्थानीय लोगों का का कहना है कि यही वह पवित्र स्थल है जहां पूरे बड़हरिया गांव सहित विभिन्न गांवों से लोग आकर पूजा-अर्चना करते हैं. खासकर शादी-विवाह या किसी भी शुभ मांगलिक कार्य की शुरुआत इसी ब्रह्म स्थान से होती है. लेकिन आंबेडकर नगरवासियों के साथ ही पूरे गांववासियों को यहां पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क व नालियों की बदहाली के कारण पूरे रास्ते में गंदला पानी फैला हुआ है. नाले की सफाई न होने से पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि बड़हरिया नगर पंचायत की लापरवाही ने श्रद्धालुओं का मन खिन्न कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस समस्या के समाधान के प्रति रुचि नहीं लेते हैं. उनकी लापरवाही व अनदेखी के कारण ही जगह-जगह कीचड़ अंबार लगा है जिससे बदबू फैल रही है. भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी, धर्मनाथ राम, बड़े राम, सोनू कुमार, रामराज राम, राहुल कुमार, रिंकू राम, मिथिलेश, राहुल, मिथुन रावत, भोलू राम, उपेंद्र राम, दीपक कुमार, अमित कुमार, परमेश्वर चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द नाले की सफाई व जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो नगर पंचायत के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

