सीवान. लगभग दो माह से मॉडल सदर अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की सेवा दे रही हिन्दुस्तान वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के लैब को अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को सील कर दिया. अधीक्षक ने बताया कि वरीय अधिकारियों का निर्देश मिला था कि यथास्थिति बनाये रखना है. लेकिन कंपनी के कर्मचारी बिना सूचना दिए उपकरणों एवं समान को पैक कर के जा रहे थे तो समान को पुनः कमरे में रख कर सील किया गया है. बताया जाता है कि विभाग के अधिकारियों ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजिकल टेस्ट की सेवा दे रही कंपनी पीओसीटी सर्विसेज से सेवा नहीं लेने का निर्देश मिला है. लेकिन स्थानीय अधिकारी ऐसा इसलिए नहीं कर रहें है कि जांच कार्य रोकने पर पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवा चरमरा जायेगी.अधीक्षक ने बताया कि लगभग एक माह पहले विभाग का निर्देश मिला था कि दो हजार वर्ग फुट जगह उपलब्ध कराना है.मॉडल अस्पताल के चौथी मंजिल पर जगह दे दिया था.लैब में यूरिन एवं सीरम इलेक्ट्रोलाइट जांच होने लगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह में हिन्दुस्तान वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी बिना सूचना दिए समान को पैक कर के जाने लगे तो उन्हें रोक गया.इधर वरीय अधिकारियों का निर्देश मिला कि फिलहाल यथास्थिति बनाए रखना है.उन्होंने बताया कि सामान को पुनः कमरे में रख कर रूम को सील कर दिया गया है. उच्च न्यायालय में है मामला बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों पर पैथोलॉजी सेवा के लिए खोले गये निविदा पर उठे विवाद पटना हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. पहले से बिहार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजिकल टेस्ट की सेवा दे रही कंपनी पीओसीटी सर्विसेज ने पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर स्टेट हेल्थ सोसाइटी के टेंडर को रद्द करने की याचना की है. पीओसीटी ने अपनी याचिका में कहा है कि पूरी टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी है और टेंडर की शर्तों को अनदेखा कर एक खास कंपनी को वर्क आर्डर दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है