प्रतिनिधि, सीवान. स्थानीय रूट पर ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन और देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. रूट पर संचालित करीब पांच से अधिक ट्रेनें अपनी नीयत समय से देरी से चल रही थीं जबकि एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तन के कारण दूसरे रास्ते से संचालन किया गया. ट्रेनों के देरी व मार्ग परिवर्तन के कारण यात्री जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर इंतजार करते नजर आए. देरी से चलने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व पैसेंजर सभी तरह की ट्रेनें शामिल थीं. बताया गया कि गोरखपुर से छपरा को जाने वाले पैसेंजर ट्रेन नंबर 55056 समय से 2.50 घंटे की देरी से, बरौनी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02563 अपने नीयत समय से 2.20 घंटे की देरी से चल रही थी. ट्रेन नंबर 19602 अपने नीयत समय से 3.30 घंटे की देरी से, ट्रेन नंबर 12554 1.46 घंटे की देरी से चल रही थी ट्रेनों के प्रभावित होने का सबसे अधिक असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर देखा गया. सुबह से लेकर शाम तक पूछताछ काउंटर पर भीड़ देखने को मिली. वहीं, कई यात्री अपने मोबाइल फोन से भी विभिन्न प्लेटफार्मों पर आने-जाने वाली ट्रेनों की मौजूदा स्थिति लेने में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

