14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स 2.36 अरब रुपये का धान खरीदेगी

ले में किसानों ने इस वर्ष धान की बेहतर उपज हासिल की है.कृषि विभाग ने 3.40 लाख टन धान का उत्पादन का अनुमान किया है. ऐसे में किसानों से सहकारिता विभाग पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से दो अरब 36 करोड़ रुपये का धान की खरीद करेगी़ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से लक्ष्य मिलने के बाद अब धान की खरीद में तेजी आयेगी. धान खरीदने के बाद पैक्स चावल तैयार कर बिहार राज्य खाद्य को उपलब्ध करायेगी.

विवेक कुमार सिंह,सीवान. जिले में किसानों ने इस वर्ष धान की बेहतर उपज हासिल की है.कृषि विभाग ने 3.40 लाख टन धान का उत्पादन का अनुमान किया है. ऐसे में किसानों से सहकारिता विभाग पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से दो अरब 36 करोड़ रुपये का धान की खरीद करेगी़ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से लक्ष्य मिलने के बाद अब धान की खरीद में तेजी आयेगी. धान खरीदने के बाद पैक्स चावल तैयार कर बिहार राज्य खाद्य को उपलब्ध करायेगी.

लक्ष्य के अनुसार 15 फरवरी तक 102761 टन धान की खरीद पूरी की जायेगी. धान से 68850 टन चावल तैयार किया जायेगा. एक नवंबर से धान की खरीद चल रहा है. अबतक 1292 किसानों से 9364 टन धान की खरीद हुई है. सरकार ने इस वर्ष साधारण धान का समर्थन मूल्य 2300 रूपये व ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2330 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है़ लक्ष्य के अनुसार 54285 टन उसना और 14565 टन अरवा चावल तैयार होगा.

मनचाहे केंद्र पर धान बेचने की किसानों की आजादी खत्म

अभी तक किसानों को किसी भी केंद्र पर अपना धान बेचने की आजादी थी.जिसे विभाग ने अब खत्म कर दिया है. सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि तकनीकी कारणों से इस बार धान खरीद में पोर्टेबिलिटी की सुविधा स्थगित कर दी गयी है.किसान अपने संबद्ध पैक्स या व्यापार मंडल में धान की बिक्री कर सकेंगे. कोई विकल्प नहीं होेने पर निकटवर्ती पैक्स के साथ पंचायतों को संबद्ध किया जायेगा.पीडीएस दुकानों में उपभोक्ताओं की उसना चावल की मांग को देखते हुए जिला स्तर पर उसना चावल के लक्ष्य को कम नहीं किया जायेगा.उसना चावल के लक्ष्य में किसी प्रकार का परिवर्तन राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त कर ही किया जायेगा़ निर्धारित अरवा चावल के लक्ष्य के अनुरूप मिलिंग कराने में सहकारी संगठनों द्वारा संचालित मिलों को प्राथमिकता दी जायेगी. शत प्रतिशत फोर्टिफाइड चावल ही तैयार होगा.

सीएमआर गोदाम पर दो-दो एजीएम की प्रतिनियुक्तिकिसानों से धान खरीदने के बाद पैक्स द्वारा तैयार कराये गये सीएमआर चावल प्राप्त करने के लिये 17 गोदाम का चयन किया गया है.इन सभी गोदाम की क्षमता 11 हजार एमटी की है़ जहां पर चावल को भंडारित किया जायेगा. चावल लेने के लिये सात गोदाम की जिम्मेवारी सहायक प्रबंधक आदित्य रंजन व दस गोदाम की जिम्मेवारी सहायक प्रबंधक विवेक रंजन को दी गयी है. वहीं गुणवत्ता नियंत्रक के रूप में आयुषी व हिमांशु हर्ष की तैनाती की गयी है.इन लोगों की देखरेख में ही चावल सभी गोदाम पर प्राप्त किये जायेंगे.इन सभी की प्रतिनियुक्ति निगम मुख्यालय के स्तर से की गयी है़ इधर बिहार राज्य खाद्य निगम के अब तक कुल 20 राइस मिलों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel