12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई के साथ सफल व्यक्तित्व का निर्माण भी जरूरी

प्रखंड के बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया और संस्थान में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं से अवगत कराया.

सिसवन. प्रखंड के बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया और संस्थान में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं से अवगत कराया. प्राचार्य ने संस्थान के सभी अधिकारियों का परिचय नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से कराया और संस्थान में रहकर कैसे सफल व्यक्तित्व का निर्माण करना है और अपने व्यावसायिक क्षेत्र की बुलंदियों को छूना है समझाया. उन्होंने शिक्षा के तीन आयाम कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया और कैसे सर्वांगीण विकास के लिए इनका प्रयोग किया जाए समझाया. संस्थान के एकेडमिक इंचार्ज डॉ धनंजय कुमार ने संस्थान में रहकर पालन किए जाने वाले नियमों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया और बताया कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज करना अपेक्षित है. विषम परिस्थितियों में यदि आवश्यक हो तभी कक्षा से छुट्टी लेने और न्यूनतम 75% उपस्थित बनाये रखना सुनिश्चित करें. यदि किसी छात्र-छात्रा की अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम होती है तो सरकार के नियमों के अनुसार उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है. प्रो इकबाल हुसैन ने संस्थान में चल रहे खेल और योग से संब्धित जानकारी साझा की. उन्होंने यह बताया कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल और योग सेहत के लिए बहुत जरूरी है. उनके मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है. डॉ धनंजय कुमार सिंह, उपपरीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा से संबंधित राज्य प्रावैधिक शिक्षा परिषद् के दिशा निर्देशों और परीक्षा के पैटर्न को विस्तार से समझाया. प्रो पायल सिंह ने कॉलेज में लाइब्रेरी की सुविधा के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और उन्हें बताया कि किस तरह लाइब्रेरी का लाभ ले सकते हैं. छुट्टी के दिन भी लाइब्रेरी में जाकर अध्ययन कर सकते हैं.चीफ वार्डन प्रो सुजीत कुमार पटेल ने हॉस्टल से संबंधित जानकारी बच्चों से साझा की और हॉस्टल वार्डन की अनुमति लेकर हॉस्टल से बाहर जाने के नियमों से परिचित कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel