18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : सीएमआर का भुगतान न होने पर पैक्स अध्यक्षों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जिले के कई पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों ने सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं.

सीवान. खरीफ विपणन मौसम के दौरान समितियों द्वारा बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को चावल (सीएमआर) उपलब्ध कराने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं होने से पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों में नाराजगी है. गुरुवार को जिले के कई पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों ने सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं. अध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने बताया कि करीब 75 करोड़ रुपये एसएफसी के पास लंबित हैं. भुगतान में देरी से समितियों पर बैंक का ब्याज लगातार बढ़ रहा है और वे आर्थिक रूप से कमजोर हो रही है. पैक्स प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे. साथ ही कहा कि सरकार और एसएफसी खुद सहकारिता व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं. प्रतिनिधियों ने एसएफसी जिला प्रबंधक से मिलने की कोशिश की, लेकिन उनकी ड्यूटी मेला में होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी. इस अवसर पर मंटू तिवारी, जब्बार हुसैन, बाबूलाल गुप्ता, चंदन सिंह, जयप्रकाश साह, जयनाथ साह, नंदकिशोर सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, जमादार सिंह, प्रमोद गिरि, संजय दूबे, विनोद चौहान, रंजीत कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, ललन मणि राय, आर्यन राय, प्रभात सिंह, जनार्दन सिंह, रूपेश सिंह, आफताब आलम, शफी अहमद, नागमणि चौबे, विजय यादव और योगेंद्र भगत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel