9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथों पर 17 हजार से अधिक अर्धसैनिक बल तैनात

मंगलवार को प्रथम चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमारी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी.जिलाधिकारी ने बताया सभी 2908 मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है

प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को प्रथम चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमारी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया सभी 2908 मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग से निगरानी की जायेगी. बताया कि 6 नवम्बर को जिले के 24 लाख 47 हजार 147 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जहां 76 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. डीएम ने बताया कि विधानसभावार तीन-तीन यानी कुल 24 पिंक बूथ बनाया गया है. वहीं प्रत्येक विधानसभा में एक यूथ बूथ भी बनाया गया है. वहीं प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग बूथ भी बना है. जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कई नवाचार किए जा रहे हैं. प्रत्येक बूथ पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था होगी. हर बूथ पर दो कैमरे लगाए गये हैं. एक बूथ के अंदर और दूसरा बाहर. इसके माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी. बताया कि मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सभी पोलिंग कर्मियों को अपने मोबाइल फोन बाहर बने जूट बैग में रखने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सहायक कर्मियों व हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 17 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. साथ में जिला पुलिस भी तैनात है. जबकि थाना, अनुमंडल और जिला स्तर पर क्यूआरटी तैनात की गई है. बताया कि जिले में सीआरपीएफ की 97 कंपनियां तैनात है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से भी पुलिस बल सीवान पहुंची है. जिले के 17 व्यक्तियों को जिलाबदर किया गया है, जबकि 247 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें थाना बदर किया गया है. चुनाव के दौरान 97 लाख की सामग्री जब्त विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने 97 लाख 16 हजार की सामग्री जब्त की है. जिसमें 94 लाख 91 हजार की शराब, 1.5 लाख की ड्रग्स और 74 हजार की अन्य मादक पदार्थ शामिल है. मंगलवार को शहर में जांच के दौरान दो लाख रुपये जब्त किए गए. जिसकी जांच चल रही है. यदि रुपये सही जगह पर इस्तेमाल करने के लिए ले जाया जा रहा होगा तो उसे रिलीज कर दिया जाएगा, अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर डीपीआरओ कन्हैया कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel