10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारा देश राम और कृष्ण का: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने हुसैनगंज प्रखंड के खेल मैदान में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रघुनाथपुर नाम ही सुनने से अपने आप में पवित्र अनुभव होते हैं,

प्रतिनिधि,हसनपुरा/हुसैनगंज. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने हुसैनगंज प्रखंड के खेल मैदान में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रघुनाथपुर नाम ही सुनने से अपने आप में पवित्र अनुभव होते हैं, हमारे रघुनाथपुर के साथ सीवान में राजेंद्र प्रसाद का जन्म हुआ, हरि बाबा, महेंद्र नाथ के इस पवित्र भूमि में भी आकर मैं अपनेआप को सौभाग्यवान अनुभव कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे निर्देश प्राप्त हुआ कि आपको रघुनाथपुर जाना है, जब मैं रघुनाथपुर पहुंचा तो देखा कि यहां मुझे राम, लक्ष्मण व सीता तो बहुत है, लेकिन साथ में ओसामा भी है. राजद प्रत्याशी पर हमला करते हुए ओसामा बिन लादेन से तुलना करते हुए कहा कि हमारा देश भगवान श्री राम का देश है, श्रीकृष्ण का देश है, मां सीता का देश है. राम मंदिर का आंदोलन शुरू हुए थे, लोगों का लगता था कि लालू यादव व मुलायम यादव है, कैसे मंदिर बनेगा. लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मंदिर बनवाने का काम किया, जब राम का भक्त ठान लेते हैं तो वहां बाबर नहीं दिखाई देते है, जब हम असम का मुख्यमंत्री बने तो पता चला कि हमारे देश में एक लाख एकड़ जमीन घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया है. हमने लड़ाई लड़ कर 50 हजार एकड़ जमीन को मुक्त किया है.असम में 60 फीसदी हिंदू और 40 फीसदी मुस्लिम है और बहुत सारे घुसपैठियां है जो मदरसा व सरकारी नौकरी कब्जा करके रखें थे. हमारी बेटियों को भी लव-जिहाद का शिकार होने पड़ते थे. असम में एक व्यक्ति तीन-चार शादी करते हैं उनका भी दुकान बंद कराने का काम किया जाएगा. 25 नवंबर को विधान सभा में नियम पारित करुंगा कि तीन चार शादी करने पर सात साल की सजा होगी. रघुनाथपुर की चुनाव अस्मिता व स्वाभिमान की लड़ाई है. मोदी की सरकार में एक संकट भारत में आते हैं तो सौ बम पाकिस्तान में गिरते हैं. यहीं नया समाज है, लोकसभा में मां को धक्का लगाया, विधान सभा में बेटा को धक्का लगाइए. संगठन राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन ने कहा कि बिहार में चार राजनीति दल है, उन्होंने सभी दलों को आड़े हाथों लेते हुए माले को नकली, कांग्रेस को फसली,राजद को कतली और भारतीय जनता पार्टी को असली पार्टी बताया.कहा कि जैसा इनका नाम है वैसा ही इनका काम है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने जबकि संचालन विजय चौधरी ने किया. संबोधन करने वालों में पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर,जदयू नेता अजय सिंह विजय कुशवाहा, अनुरंजन मिश्र, जेपी पांडे, शैलेश बरुआ सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel