10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने की बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दरौली (सु) विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ई सरवनवेलराज एवं बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अमगोथु श्री रंगा नाइक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारियों के साथ डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में बैठक कर निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की.

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दरौली (सु) विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ई सरवनवेलराज एवं बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अमगोथु श्री रंगा नाइक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारियों के साथ डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में बैठक कर निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही चुनाव के दिन उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया. बैठक के दौरान प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं त्रुटिरहित कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने विशेष रूप से एएमएफ की उपलब्धता, मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान वातावरण बनाने हेतु अपने दायित्वों का दृढ़ता से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. प्रेक्षक ने सभी जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी तैयारी समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि को गंभीरता से लिया जाएगा. सभी जोनल दंडाधिकारी को ईवीएम का हैंडस ऑन ट्रेनिंग दिलवाया गया. चुनाव के दिन विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ लाइव वेब कास्टिंग समय पर चुनाव के प्रारंभ होने एवं समाप्त होने तथा वोटिंग परसेंटेज का अनुश्रवण करने एवं सभी तरह की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel