प्रतिनिधि,मैरवा. तितरा के विशाल यादव हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों के घर शुक्रवार को मैरवा पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कर इश्तेहार चिपकाते हुए परिजनों से एक सप्ताह के अंदर सरेंडर कराने का निर्देश दिया है. अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तितरा के विशाल यादव, हरेंद्र शर्मा, अंकित यादव के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया की कांड संख्या 135/25 में आठ महीने से फरार तीन आरोपी के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. वही इश्तेहार चिपकाने के एक सप्ताह के अंदर आरोपी थाना या कोर्ट में सरेंडर नही करते है तो आरोपियों के घर की कुर्की जप्ती की कारवायी की जायेगी. बताते चले कि तितरा में 23 मार्च की शाम 18 वर्षीय विशाल यादव को घर से ले जाकर पांच सौ मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था.इस मामले में मृतक की मां तेतरी देवी ने दस नामजद और 14 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद दो आरोपी को और घटना के तीन महीने बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.घटना का साजिशकर्ता पूर्व से जेल में है. इस घटना में पुलिस ने अबतक पांच आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. तीन के घर इश्तेहार चिपकाया है तितरा में घटना के दूसरे दिन 24 मार्च को आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान–मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की थी.घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसपी अमितेश कुमार ने एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया था.इसी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन मैरवा थानाध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर थाना की कमान एएसआई डॉली कुमारी को सौंपी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

