प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के तीन पंचायतों सहुली, पकड़ी व रजनपुरा में होने वाले पंचायत उप चुनाव में अभ्यर्थियों का स्क्रुटनी के दौरान सभी नामांकन पत्र स्वीकृत किया है.अभ्यर्थियों का नाम वापसी 24 जून से 25 जून तक है. सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 26 जून को किया जाएगा. मतदान 9 जुलाई को होगी. जबकि मतगणना 11 जुलाई को होनी है. बता दें कि पकड़ी पंचायत के 16 बूथ, सहुली पंचायत के 16 बूथ पर कुल पांच- पांच मुखिया पद के अभ्यर्थियों के लिए मतदान होना है. जबकि रजनपुरा पंचायत के 13 बूथों पर सरपंच पद के लिए मतदान होना है.जिसमें दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. जहां मुखिया का चुनाव इवीएम के माध्यम से तथा सरपंच पद का उपचुनाव मत पत्र के माध्यम से संपन्न होगा. उपचुनाव में सभी 10 नामांकन पत्र जांच में सही प्रतिनिधि,सिसवन. प्रखंड में पंचायत उप चुनाव में आठ पदों के लिए होने वाले उपचुनाव में 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को हुई.भीअभ्यर्थियों का नामांकन पत्र सही पाया गया. प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में मुखिया के एक, वार्ड सदस्य के एक व पंच पद के लिए 6 पदों पर चुनाव हुआ होना है .तीन पदों पर कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया.जानकारी के अनुसार ग्यासपुर में मुखिया के लिए छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जबकि कचनार से वार्ड सदस्य के लिए एक, रामपुर में पंच के तीन पद के लिए अलग अलग तीन नामांकन पत्र दाखिल की गई है. गंगापुर सिसवन बघौना व भागर से पंच पद के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. यहां पर पंच के एक-एक पदों पर चुनाव होना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

