प्रतिनिधि,मैरवा. नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के उपचुनाव को लेकर बुधवार से प्रखंड कार्यालय में नामांकन हाेगा. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते है. 31 मार्च तक होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले ही नामांकन में भाग ले सकते है. नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों के कागजात की जांच के लिए प्रखंड में हेल्पडेस्क बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ धनंजय कुमार को बनाया गया है. उनके कक्ष में ही नामांकन दाखिल किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि मुख्य पार्षद का नामांकन 5 जून तक चलेगा.इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नामांकन के लिए 14 तरह के कागजात है जरूरी चुनाव आयोग के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को नाजिर रसीद, नामांकन पत्र, मतदाता होने की घोषणा, शपथ, प्रस्तावक का शपथ पत्र, समर्थक का शपथ पत्र, अभ्यर्थी का बायोडाटा, शपथ पत्र जिसमें प्रत्याशी-प्रस्तावक और समर्थक तीनों का कर नगर पंचायत में बकाया नहीं है. जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता सूची की छाया प्रति, अभ्यर्थी का तीन रंगों का फोटो, पहचान पत्र जिसमें फोटो युक्त पहचान पत्र या आधार कार्ड होना जरूरी है. अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का मोबाइल नंबर के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र का होना जरूरी है. 13 वार्डो में 25 बूथों पर होगा मतदान, नौ चलंत बूथ बनाये गये है नगर पंचायत में होने वाले मुख्य पार्षद का चुनाव को लेकर 13 वार्डो में कुल 25 मतदान केंद्र बनाये गये है.जिसमे 9 चलंत बूथ बना है. जिसमे वार्ड 1 से 13 तक के मतदाता वोट करेंगे.चलंत बूथ वार्ड 1 में दो, वार्ड 2 में दो, वार्ड 3 में दो , वार्ड 4 में दो, वार्ड 5 में दो, वार्ड 6 में दो, वार्ड 7 में एक , वार्ड 8 में दो, वार्ड 9 में दो, वार्ड 10 में दो, वार्ड 11 में दो , वार्ड 12 में दो , वार्ड 13 में दो बूथ बनाये गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है