8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : गौशाला में मिली बदइंतजामी, ठंड में कांप रहे थे पशु, नहीं किया गया अलाव का इंतजाम

गौशाला में तीन गायों की मौत की सूचना पर एसडीओ की देखरेख में सघन जांच की गयी.

सीवान. शहर के बड़हरिया रोड स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में तीन गायों की मौत की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर आशुतोष गुप्ता की देखरेख में सोमवार की रात अधिकारियों की टीम ने सघन जांच की. जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र कुमार और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा भी शामिल थे. जांच में गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही सामने आयीं. ठंड के मौसम में गौशाला में मौजूद गायों को चट्टी (बोरा) नहीं ओढ़ायी गयी थी, जिससे कई गाय कांपती नजर आयीं. अलाव की कोई व्यवस्था नहीं थी, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पहले स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि ठंड में गायों के लिए चट्टी और अलाव की समुचित व्यवस्था हो. गायों के लिए न तो चोकर था और न हरा चारा उपलब्ध था. नाद-खुटा की व्यवस्था भी अपर्याप्त पाई गई. मृत तीन गायों को वहीं दफनाया गया जहां अन्य गायें रहती थीं और समीप चापाकल (पीने का पानी) मौजूद था. जांच दल ने गौशाला के मैनेजर कमलेश सिंह से मृत गायों के दफनाने के बाद नमक डालने के बारे में पूछा तो उन्होंने केवल छह किलो नमक डालने की बात कही. जांच दल ने कड़ा रोष व्यक्त किया और कम से कम दो बोरे नमक डालने का निर्देश दिया. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता स्वयं गौशाला पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कोषाध्यक्ष राजेश कुमार को पूर्व निर्देशों का पालन न करने पर फटकार लगायी और गंभीर नाराजगी जतायी. मैनेजर द्वारा यह कहे जाने पर कि केवल दूध देने वाली गायों को ही चट्टी ओढ़ाई जाती है, अनुमंडल पदाधिकारी ने कड़ा एहतराज जताया और सभी गायों को तुरंत चट्टी ओढ़ाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नगर परिषद को दूरभाष के माध्यम से अलाव की व्यवस्था तुरंत कराने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा आने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई से गौशाला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों में गंभीर चेतावनी गयी है कि पशु कल्याण को प्राथमिकता देना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel