प्रतिनिधि,सीवान. मतदान को लेकर छह नवंबर को जिले में विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. इस संबंध में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छह नवंबर को मतदान संपन्न होने के उपरांत डीएवी स्कूल में स्थापित रिसिविंग सेंटर तक आने-जाने वाले सभी मतदान दलों, पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के वाहनों के लिए सुचारू यातायात संचालन एवं नियंत्रण के लिए सीवान पुलिस द्वारा अलग व्यवस्था की गई है. बताया कि वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था में जीरादेई विधान सभा से मतदान उपरांत सभी प्रकार के इवीएम वाहन (पदाधिकारी एवं बल सहित) मैरवा सीवान रोड-दरोगा राय कॉलेज-बाइपास होते हुए डीएवी मोड़ पर ड्राप करने के उपरांत थाना रोड-बड़ी मस्जिद-गोपालगंज मोड़ होते हुए छोटपुर बाइपास प्रस्थान करेंगे. बड़हरिया विधान सभा से मतदान उपरांत सभी प्रकार के इवीएम वाहन बाइपास रोड-बैशाखी मोड़-हरदिया मोड़, स्टेशन मोड़, स्टेशन रोड होते हुए डीएवी मोड़ पर ड्राप करने के उपरांत थाना रोड-बड़ी मस्जिद-गोपालगंज मोड होते हुए छोटपुर बाइपास प्रस्थान करेंगे. गोरेयाकोठी एवं महाराजगंज विधान सभा से मतदान उपरांत सभी प्रकार के इवीएम वाहन वैशाखी मोड़-बाइपास रोड-हरदिया मोड़-स्टेशन मोड़-स्टेशन रोड होते हुए डीएवी मोड़ पर ड्राप करने के उपरांत थाना रोड-बड़ी मस्जिद-गोपालगंज मोड होते हुए छोटपुर बाइपास प्रस्थान करेंगे. दारौंदा विधान सभा से मतदान उपरांत सभी प्रकार के इवीएम वाहन हरदिया मोड़-स्टेशन मोड़-स्टेशन रोड होते हुए डीएवी मोड़ पर ड्राप करने के उपरांत थाना रोड-बड़ी मस्जिद-गोपालगंज मोड होते हुए छोटपुर बाइपास प्रस्थान करेंगे. रघुनाथपुर, असांव, आंदर एवं दरौली विधान सभा से मतदान उपरांत सभी प्रकार के इवीएम वाहन सिवान आंदर मार्ग आंदर ढाला होते हुए डीएवी मोड़ पर ड्राप करने के उपरांत थाना रोड-बड़ी मस्जिद-गोपालगंज मोड होते हुए छोटपुर बाइपास प्रस्थान करेंगे. एमएच नगर, सिसवन, चौनपुर एवं हुसैनगंज विधान सभा से मतदान उपरांत सभी प्रकार के इवीएम वाहन सिसवन-सिवान मार्ग-सिसवन ढ़ाला स्टेशन मोड़-स्टेशन रोड होते हुए डीएवी मोड़ पर ड्राप करने के उपरांत थाना रोड-बड़ी मस्जिद-गोपालगंज मोड होते हुए छोटपुर बाइपास प्रस्थान करेंगे. बताया कि छह नवंबर को दोपहर दो बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी प्रकार के बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. बताया कि मैरवा एवं गुठनी ड्राप गेट पर सभी प्रकार के बड़े एवं भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा.छोटपुर बाइपास, हकाम मोड़, हरदिया मोड़, पासवान चौक, वैशाखी मोड़ तथा आंदर पेट्रोल पंप से सौ मीटर आगे सभी प्रकार के बड़े एवं भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

