10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार महिलाओं के असली हितैषी : सम्राट

प्रखंड के महमूदपुर ग्राउंड में सोमवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल की चुनावी सभा संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल की अध्यक्षता में हुई. इसकी अध्यक्षता लोजपा (आर )के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने किया.सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर बरसते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि 1997-98 में समता पार्टी और भाजपा का झंडा नहीं लगने दिया जाता था.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के महमूदपुर ग्राउंड में सोमवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल की चुनावी सभा संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल की अध्यक्षता में हुई. इसकी अध्यक्षता लोजपा (आर )के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने किया.सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर बरसते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि 1997-98 में समता पार्टी और भाजपा का झंडा नहीं लगने दिया जाता था. आज भी ललटेनिया वाला लोकतांत्रिक अधिकारों से लोगों को वंचित करना चाहता है व एनडीए के प्रचार वाहनों को रोकता-टोकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के अपराधीकरण के गुनहगार लालू प्रसाद हैं. राजद परिवारवादी पार्टी है. लालू प्रसाद के लिए महिला मायने उनकी पत्नी व बेटियां हैं और युवा मतलब उनका बेटा हैं. जबकि नीतीश जी के लिए परिवार मायने पूरे बिहारीवासी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि महिलाओं को दिया गया दस हजार रुपये वापस ले लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे बिहार के वित्तमंत्री होने के नाते कहना चाहते हैं किसी महिला पैसे वापस नहीं लिया जायेगा. . यह समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज्य व्यवस्था में महिलाओं, दलितों, अति पिछड़ों आदि को आरक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ा. उन्होंने कहा कि लालू जी ने अपने कार्यकाल में महज 94 हजार लोगों को नौकरी दी थी. जबकि हमारा एक करोड़ लोगों को नौकरी देने की योजना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युतीकरण आदि की दिशा में ढेर सारा कार्य हुआ है. जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल ने भी सभा को संबोधित किया. . इस मौके पर सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि जनता किसी भ्रमजाल में फंसने वाली नहीं है, हमें विकास की गति में रुकावट वालों की जरूरत नहीं है. मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, प्रवक्ता निकेशचंद्र तिवारी, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह पटेल, त्रिलोकीनाथ सिंह, जदयू जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, हन्नी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, मुर्तजा अली पैगाम, आदि मंचासीन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel