मैरवा. थाना क्षेत्र के मैदानिया गांव के झरही नदी के किनारे श्मशान घाट से गुरुवार को पुलिस ने एक नवविवाहिता का अधजला शव बरामद किया.
पुलिस के पहुंचते ही दाह संस्कार कर रहे ससुराल वाले घाट से फरार हो गये. मामला मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर मौजे की है, जहां मृतका की मां ने दहेज उत्पीड़न मामले में बेटी की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. मृतका मैरवा के सेवतापुर के मिथलेश ओझा की पत्नी छोटी देवी है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, रोती-बिलखती पहुंची मृतका की मां और मामी शव देखकर दहाड़ें मारने लगीं. मृतका की मां पार्वती कुंवर नौतन के कुरमौटा गांव की है. उसने पुलिस से बताया कि मेरी बेटी की शादी 14 मई को हुई थी. शादी के तीन महीने बाद ससुराल वालों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मेरी बेटी की हत्या कर ससुरालवाले साक्ष्य छुपाने की नीयत से आनन-फानन में दाह संस्कार कर रहे थे. मौत की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया. इधर मृतका की मां ने सास और ससुर को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया है. वहीं, पुलिस की भनक लगते ही ससुराल वाले घर में ताला मारकर फरार हो गये. फिलहाल इस घटना के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस को भेज कर जांच करा रहे हैं. इस मामले में मृतका की मां ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.दो माह पूर्व ही पति गया है विदेश
सेवतापुर मौजे के मिथलेश तिवारी की शादी नौतन के कुरमौटा गांव के रविंद्र ओझा की सबसे छोटी पुत्री छोटी देवी से 14 मई को हुई थी. शादी के पांच महीने में छोटी की मौत की घटना ने गांव में सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. इधर, दो माह पूर्व मृतका का पति विदेश गया है. लेकिन, स्थानीय लोगों की माने, तो छोटी की तबीयत खराब थी, जिसका इलाज चलने के बाद ठीक हो गयी थी. अचानक मौत की घटना ने सबका दिल दहला दिया. वहीं मृतका की मां ने कहा कि मौत की सूचना ससुराल वालों ने क्यों नहीं दी. हमलोग आते, तो दाह संस्कार होता. वहीं मृतका चार बहनों में सबसे छोटी थी. उसका एक भाई है. छठ पर्व में भाई बेंगलुरु से गांव आ रहा था. अचानक बहन की मौत की सूचना मिलने पर उसका बुरा हाल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

