महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा तिवारी टोला में 28 अगस्त को नेहा ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान पर हुई गोलीबारी के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गोलीबारी में दुकानदार राजन सोनी बाल-बाल बच गये थे. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. 30 अगस्त को एक बदमाश ने राजन सोनी से रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने दूसरी प्राथमिकी दर्ज की थी. एसडीपीओ अमन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महुआरी रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. पुलिस ने वहां पहुंचकर पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से दो कट्टे, पांच कारतूस, पांच मोबाइल फोन, चप्पल और कपड़े बरामद हुए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि कांड का मास्टरमाइंड अब भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की पहचान महुआरी गांव के राहुल कुमार, रूपेश कुमार यादव, सुरबीर (विपिन कुमार प्रसाद के पुत्र), शक्ति माया पांडेय और रिसौरा निवासी चंदन कुमार के रूप में की है. सभी आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसडीपीओ ने बताया कि बदमाश दूसरे के नाम पर सिम लेकर रंगदारी की मांग करते थे. इस कार्रवाई में महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसटीएफ और डीआइयू के अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस इस मामले में और गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

