सीवान. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 20 सितंबर को बड़हरिया के राम जानकी मठ परिसर में आयोजित होगा. इस सम्मेलन में जदयू, भाजपा, लोजपा (आर) और हम सेकुलर, रालोमो के सभी साथी इसमें शामिल होंगे. एनडीए की तैयारी बैठक कर नेताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर रणनीति बनायी जिसमें जेडीयू जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रालोमो जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, शीला मंडल, सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति होगी.
उपमुख्यमंत्री को भाजपा नेता ने दिया ज्ञापन
बड़हरिया. बड़हरिया महावीरी मेले के दौरान हुई पत्थरबाजी में कुछ निर्दोष लोगों का नाम एफआइआर से हटवाने को लेकर भाजपा नेता इं अमृत राज ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपने ज्ञापन में इस पर संज्ञान लेने व निर्दोष लोगों को केस से बरी करने की फरियाद की है. भाजपा नेता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया. उन्होंने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उनके साथ समाजसेवी आनंद वर्मा भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

