सीवान. बिहार बंद को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रमुख कस्बों में जोरदार प्रदर्शन किया. सुबह से ही बंद का व्यापक असर देखने को मिला और दोपहर 12 बजे तक शहर के मुख्य मार्ग की सभी दुकानें बंद रहीं. बंद समर्थकों ने राजेंद्र पथ, जेपी चौक, बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़, आंदर ओवरब्रिज और बड़हरिया मोड़ पर बैरियर लगाकर मुख्य मार्गों पर ट्रकों को खड़ा कर जाम लगा दिया, जिससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही. राजग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गवासी मां के खिलाफ इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में की गयी कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बिहार में पांच घंटे का बंद बुलाया था. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जेडी(यू) जिलाध्यक्ष चंद्र केतु सिंह, लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, हम पार्टी के अभय प्रताप सिंह, रिजवान अहमद और बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया. राहुल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता हैं और उनकी मां का अपमान बिहार की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. दरौंदा विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने बबुनिया मोड़ पर बंद का नेतृत्व करते हुए इसे स्वस्फूर्त बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इसका उचित जवाब देगी. पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति देश की भावनाएं जुड़ी हैं और राहुल गांधी को खुलकर माफी मांगनी चाहिए. जेडी(यू) जिलाध्यक्ष चंद्र केतु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है. लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान ने कांग्रेस और राजद पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल घुसपैठियों और बांग्लादेशी वोटरों के सहारे सत्ता का सपना देख रहे हैं, जिसे एनडीए कभी सफल नहीं होने देगा. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने मोदी जी को गाली देना कांग्रेस के संस्कारों का परिचायक बताया. नगर परिषद की पूर्व सभापति अनुराधा गुप्ता ने बिहार की जनता को मतदान के जरिये इसका जवाब देने की बात कही. कार्यक्रम में बीजेपी के नंद प्रसाद चौहान, जेडी(यू) के विकास कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, इंद्रदेव सिंह पटेल, आदित्य कुमार पाठक, धनंजय सिंह, मुर्तजा अली, सोनी गुप्ता, रूपल आनंद, मीनाक्षी सिंह, शर्मिला देवी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. एनडीए ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

