21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

पचरुखी. थाना क्षेत्र के पचरुखी दलित बस्ती में सामुदायिक भवन के समीप सोमवार की देर शाम एक युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. मृतक पचरुखी निवासी 24 वर्षीय नीरज कुमार राम है.घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है.

प्रतिनिधि, पचरुखी. थाना क्षेत्र के पचरुखी दलित बस्ती में सामुदायिक भवन के समीप सोमवार की देर शाम एक युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. मृतक पचरुखी निवासी 24 वर्षीय नीरज कुमार राम है.घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घटना की रात करीब नौ बजे किसी ने फोन करके बुलाया. जिसके बाद नीरज मिलने चला गया. जिसके बाद नीरज घर वापस नहीं आया.कुछ देर बाद पड़ोसियों द्वारा ज्ञात हुआ कि नीरज उक्त स्थल पर शराब पीकर गिरा पड़ा है.फिर किसी ने उसे उठाया तो गर्दन घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि नीरज की गर्दन व सर पर धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पिता ने स्थानीय थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था.घटना के बाद सभी बहनों व माता पिता का रो रोकर हाल बुरा हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel