प्रतिनिधि,सीवान. जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा भले ही मुस्तैद होने का दावा करे पर अपराधी वारदातों को अंजाम देकर चुनौती पेश कर रहे हैं.विभागीय आंकड़ों के मुताबिक मार्च में जिले में हर दूसरे दिन औसतन हत्या की एक घटना घटी. हत्या के अलावा लूट व अन्य घटनाएं बी घटी. इन घटनाओं के बाद पुलिस की कार्रवाई अधिकांश मामलाें में प्राथमिकी दर्ज करने तक ही रही. कई मामलों में जल्द गिरफ्तारी करने में सफलता मिली. थाना क्षेत्र के बड़हिरया के सुंदरी गांव में दहेज के लिए दो मार्च को विवाहिता लक्ष्मी देवी की हत्या कर दी गयी.पुलिस इस मामले में ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस हत्या कर मुकदमा दर्ज की है. इसी तरह पांच मार्च को लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के उजैना में विवाहिता शीतल देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.इस मामले में पुलिस ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. हसनपुरा थाना क्षेत्र के लहेजी टोला मंदरौली में विवाहिता नेहा कुमारी की छह मार्च गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृतका के पति,ससुर, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. हत्या कर पेड़ से लटकाया शव सराय थाना क्षेत्र के सहलौर हाता गांव के बगीचे में 11 मार्च हत्या कर अरविंद शर्मा को पेड़ से लटकाया गया था. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है. दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौड़ा में 14 मार्च को जन्मदिन पार्टी के दौरान खालिद की चाकू गोद कर हत्या की गई थी.इस मामले में खालिद के दोस्तों पर ही पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. जिसकी जांच चल रही है. इसी थानाक्षेत्र में 14 मार्च को नवलपुर टोला में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका के पति के आवेदन पर गांव के ही पंकज राम के खिलाफ पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट के समीप राड से मारकर युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी. घुरघाट के मृतक अरुण की हत्या मामले में महानगर के चंदन यादव, अंकित यादव व नंदन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. 21 मार्च को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी गांव में आपसी विवाद में मारपीट में की घटना में घायल महिला गिरजा देवी की मौत हो गयी.इस मामले में गांव के ही लोगों को पुलिस ने नामजद की है. व्यवसायी की गोलीमार कर कर दी हत्या 22 मार्च को गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत सह बड़हरिया स्टैंड निवासी संजय कुमार साह की गोली मारकर हत्या.हत्याकांड का पर्दाफाश कर पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर ली, पर मुख्य आरोपी मनोज कुमार मांझी सहित दो आरोपी फरार है.हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक व हथियार भी बरामद कर लिया गया है.22 मार्च को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहिया में गला दबाकर विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया था.पुलिस ससुराल वालों के खिलाफ मृतका विशाका की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. 23 मार्च कोमैरवा थाना क्षेत्र के तितरा पेट्रोल पंप के समीप गोली मारकर विशाल यादव की हत्या कर दी गयीं थी.इस घटना के बाद दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी .हालांकि अब तक हत्या का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है. 23 मार्च को मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर में प्रमोद यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में चार के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज है. गांव के प्रवीण पूरी, उपेन्द्र दूबे, मृत्युंजय समेत चार लोग आरोपी हैं. सुबह में खेत में शव बरामद किया गया था. 25 मार्च को आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका कौशाला के मामले में पुलिस गांव के ही आरोपियों पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.इसी प्रकार 26 मार्च को सराय थाना के पपौर गांव में जमीन खरीद बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में हुई केशव तिवारी की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई.साढ़े दस धुर जमीन खरीद के लिए पैसा देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराने को लेकर विवाद था. 28 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के इस्लामिया नगर स्थित चंवर में अपराधियों ने सिसवन ढाला निवासी किशन कुमार की हत्या कर दी थी. किशन कुमार की मां ने बताया बताया था कि शाम को किशन घर से निकला व तीसरे दिन इस्लामिया नगर चंवर में शव मिला. बोले एसपी जो भी घटनाएं हुई हैं उस पर पुलिस काम कर रही हैं. अपराधियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा रहा हैं. अमितेश कुमार ,एसपी सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

