10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 हजार का इनामी अपराधी मोहन धराया

असांव थाना क्षेत्र के लोहगाजर से पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव निवासी शंभु सिंह का पुत्र मोहन सिंह उर्फ संजीव सिंह हैं.

प्रतिनिधि, सीवान. असांव थाना क्षेत्र के लोहगाजर से पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव निवासी शंभु सिंह का पुत्र मोहन सिंह उर्फ संजीव सिंह हैं. थानाध्यक्ष रंजीत साह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित ,फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह टीम को सूचना मिली कि फरार चल रहे जिला के टॉप- 10 अपराधियों में शामिल एवं 25 हजार का इनामी अपराधी मोहन सिंह उर्फ संजीव सिंह लोहगाजर हाई स्कूल के समीप घूम रहा हैं. जहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.जिसके बादन्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. जिले के तीन थानों में दर्ज से पांच मामले बताते चलें कि गिरफ्तार मोहन सिंह पर जिले के तीन थानों में पांच मामले दर्ज हैं. जिसमे असांव में तीन, जीरादेई में एक और गुठनी में एक मामला दर्ज हैं. सभी मोहन को तलाश रहे थे. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया.इधर पुलिस विभिन्न मामलों में उसे रिमांड पर लेगी. बोले एसपी- जिले के 25 हजार का इनामी को गिरफ्तार किया गया हैं. हमारी छापेमारी जारी हैं. जो भी फरार चल रहे है उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मनोज कुमार तिवारी,एसपी सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel