प्रतिनिधि, बसंतपुर. मुख्यालय स्थित भाजपा पूर्वी जिला कार्यालय में सोमवार की दोपहर बाद गोरेयाकोठी के नवनिर्वाचित विधायक देवेश कान्त सिंह एवं महाराजगंज के नवनिर्वाचित विधायक हेमनारायण साह का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि बिहार की जनता के विश्वास की बदौलत ही एनडीए को प्रचंड बहुमत मिली है. सूबे की एनडीए सरकार जनता के विश्वास पर हमेशा से खड़ी उतरी है. इस कार्यकाल में भी सिर्फ और सिर्फ विकास कर बिहार को अगले पायदान पर लाने के लिए हमारी एनडीए सरकार प्रयासरत है. विधायक देवेश कान्त सिंह ने गोरेयाकोठी की जनता को दूसरी बार विश्वास कर सदन में भेजने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल में हुए विकास की बदौलत ही हर वर्ग के लोगों ने वोट रूपी आशीर्वाद देकर गोरेयाकोठी विधानसभा का दूसरी बार नेतृत्व करने का मौका दिया है. महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह ने जीत का पूरा श्रेय एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं को देते हुए सदन भेजने के लिए धन्यवाद कहा. मौके पर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, भाजपा नेता कालीचरण प्रजापति, पुष्पेंद्र कुमार, नन्हे ठाकुर, विश्वजीत कुमार, लालू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

