बसंतपुर. गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नवीगंज प्रखंड में रिपेयर रोड हरदिया बीटी से इमिलिया मोड़ (डुमरा सेंटर) तक जाने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास बीजेपी विधायक देवेश कांत सिंह ने किया. विधायक ने बताया कि क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण सड़क लगभग पांच वर्षों से जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी थी. बिहार विधानसभा के सदन में एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री व सचिव से लड़ाई लड़कर सड़क को उन्नयन में चयनित करवाया. अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए विधायक ने कहा कि जनता से किये वादों को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू है. इसी का प्रतिफल है कि बिना भेदभाव के पूरे विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. बताया कि हरदिया से डुमरा सेंटर तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से 3.8 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए पांच करोड़ 36 लाख नौ हजार सात सौ रुपये की निविदा निकली थी. संवेदक ने साढ़े 15 फीसदी नीचे चार करोड़ 12 लाख सात हजार पर कार्य लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है