प्रतिनिधि, हसनपुरा/सिसवन. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिन पूर्व एक महिला के वोटर लिस्ट में उम्र 124 दर्ज हाेने का मामला उठाये जाने के बाद मंगलवार को यह और तूल पकड़ लिया.इसको लेकर संसद तक इंडिया गठबंधन के सांसदों ने प्रदर्शन किया.मतदाता मिंता देवी सिसवन प्रखंड के अनजानीपुर की रहनेवाली है. प्रभात खबर ने मतदाता के घर जाकर तहकीकात की.जिसमें यह बात सामने आयी कि मिंता देवी की वास्तविक उम्र 35 साल है. पहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये किये आवेदन के बाद उम्र 124 वर्ष दर्ज कर दिया गया है.मतदाता पुनरीक्षण के बाद दावा व आपत्ति को लेकर चुनाव आयोग के चलाये जा रहे अभियान के बीच सिसवन प्रखंड के सिसवां कला पंचायत के अरजानीपुर गांव में एक महिला की उम्र मतदाता सूची में 124 साल दर्ज कर दी गई है. हैरानी की बात यह है कि वह महिला मिंता देवी पहली बार वोटर बनी हैं. जिनका आधार कार्ड में जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 दर्ज है. लेकिन मतदाता सूची में यह तिथि 1900 दर्ज कर दी गई है, जिससे उनकी उम्र 124 साल हो गई है. मिंता देवी, अपने मायके सारण जिले के साढा ढाला में रहती हैं, एक माह पहले अपने ससुराल अरजानीपुर आई थीं. जब उन्हें 1 अगस्त 2025 के मतदाता पुनरीक्षण सूची प्रकाशन में जन्मतिथि देखकर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. इस मामले में ससुर तेज बहादुर सिंह ने कहा कि बीएलओ की लापरवाही है. घर घर जाकर नहीं बल्कि एक जगह बैठ कर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया गया है. जिससे त्रुटि हुआ है. बीएलओ उपेंद्र कुमार साह ने कहा कि मैं नया-नया बीएलओ बना हूं मुझे जानकारी नही है कि कहां से यह त्रुटि हुई है. इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि ऐसी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुयी है.जिसको लेकर हमारी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

