सिसवन. थाना क्षेत्र के घुरघाट में करेंट लगने से 55 वर्षीय लालाबाबू शर्मा की जान चली गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार लालाबाबू शर्मा बुधवार की सुबह अपने घर में पंखा चलाने के लिए स्विच दबाया. इस दौरान टूटे बिजली तार के स्पर्श में आने के कारण करेंट लगने से अचेत हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए चैनपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के द्वारा मौत की पुष्टि करने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. बताया गया कि मृतक गांव में रहकर खेती गृहस्थी का कार्य संभालते थे. मृतक को दो पुत्र है जो घर पर रहकर कारपेंटर का कार्य करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है